स्लीपर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्लीपर ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ स्लिपर] एक प्रकार की जूती जो एड़ी की ओर से खुली होती है । चट्टी । यौ॰—फुल स्लीपर = स्लीपर के आकार का एक प्रकार का जूता जो पीछे एड़ी की ओर भी साधारण जूतों की भाँति बंद रहता है ।

स्लीपर ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. लकड़ी का वह चौपहल लंबा टुकड़ा या धरन जो प्रायः रेल की पटरियों के नीचे बिछी रहती है ।

२. रेल का वह डब्बा जिसमें अतिरिक्त शुल्क देने पर यात्रियों के शयन करने की व्यवस्था रहती है । रेलवे विभाग द्वारा उसका शायिका या शयनयान नामकरण किया गया है (आधुनिक) ।