स्वतः

विक्षनरी से

हिन्दी

कुछ भी क्रिया का अपने आप हो जाता स्वतः होना कहलाता है। इसे क्रिया की विशेषता कहा जा सकता है। क्योंकि कुछ क्रिया किसी मानव या कोई अन्य जीव द्वारा होती हैं, जबकि कुछ क्रिया अपने आप ही होती हैं। जैसे किसी बाहर रखे लोहे के पदार्थ में जंग लगना स्वतः होने वाली क्रिया कहलाता है।

उदाहरण

  • गर्मी से जल का भाप में परिवर्तन स्वतः क्रिया है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

स्वतः अव्य॰ [सं॰ स्वतस्] अपने आप । आप ही । जैसे,—(क) उसने मुझसे कुछ माँगा नहीं, मैंने स्वतः उसे दस रुपए दे दिए । (ख) वेद ईश्वर से उत्पन्न हुए, इससे वे स्वतः नित्य स्वरूप हैं । (ग) वेद ईश्वरकृत होने के कारण स्वतः प्रमाण हैं । (घ) पक्षी का उड़ना स्वतः सिद्ध है । यौ॰—स्वतःप्रमाण = जो अपना प्रमाण या सबूत खुद हो । स्वतःसिद्ध = जो स्वयं सिद्ध हो । जिसे सिद्ध करने के लिये साध्य की जरूरत न हो । स्वतः स्फूर्त = जो स्वयं स्फूर्त या स्फुरणशील हो ।