सामग्री पर जाएँ

स्वतन्त्र

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्वतंत्र वि॰ [सं॰ स्वतन्त्र] [वि॰ स्त्री॰ स्वतंत्रा]

१. जो किसी के अधीन न हो । स्वाधीन । मुक्त । आजाद । जैसे,—(क) आयरलैंड पहले अँगरेजों के अधीन था, पर अब स्वतंत्र हो गया । (ख) नैपाल राज्य ने सब गुलामों के स्वतंत्र कर दिया ।

२. अपने इच्छानुसार चलनेवाला । मनमानी करनेवाला । स्वेच्छाचारी । निरंकुश । जैसे,—वहाँ के राज्याधिकारी परम स्वतंत्र हैं, खूब मनमानी कर रहे है । उ॰—परम स्वतंत्र न सिर पर कोई । भावहि मनहिं करहु तुम्ह सोई ।—तुलसी ।

३. अलग । जुदा । भिन्न । पृथक् । जैसे,—(क) राजनीति का विषय ही स्वतंत्र है । (ख) इसपर एक स्वतंत्र लेख होना चाहिए ।

४. किसी प्रकार के बंधन या नियम आदि से रहित अथवा मुक्त । जैसे,—वे स्वतंत्र विचार के मनुष्य हैं ।

५. वयस्क । स्याना । बालिग ।