स्वभाव
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्वभाव संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सदा बना रहनेवाला मूल या प्रधान गुण । तासीर । जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है ।
२. मन की प्रवृत्ति । मिजाज । प्रकृति । जैसे,—(क) उसका स्वभाव बड़ा कठोर है । (ख) कवि स्वभाव से ही सौंदर्य- प्रिय होते हैं । (ग) आजकल उनका स्वभाव कुछ बदल गया है ।
३. आदत । टेव । बान । जैसे,—उसे लड़ने का स्वभाव पड़ गया है । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।
४. अपनी स्थिति या स्थान । अपना राष्ट्र या देश [को॰] ।