स्वरित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्वरित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] उच्चारण के अनुसार स्वर के तीन भेदों में से एक । वह स्वर जिसमें उदात्त और अनुदात्त दोनों गुण हैं । वह स्वर जिसका उच्चारण न बहुत जोर से हो ओर न बहुत धीरे से । सध्यम रूप से उच्चरित स्वर ।
स्वरित ^२ वि॰
१. जिसमें स्वर हो । स्वर से युक्त ।
२. गूँजता हुआ । ध्वनित ।
३. जिसका उच्चारण किया गया हो । उच्चरित (को॰) ।
४. स्वरितबोधक उच्चारणचिह्न से युक्त (को॰) ।