सामग्री पर जाएँ

स्वर्णिम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्वर्णिम वि॰ [सं॰]

१. सुनहला । सोने जैसा । उ॰—बंधु, चाहता काल, तोड़ दे हमें, छोड़ कंकाल । यहो दैव की चाल, जगत स्वप्नों का स्वर्णिम जाल !—मधुज्वाल, पृ॰ ३९ ।

२. सोने का (को॰) ।