स्वल्प

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्वल्प ^१ वि॰ [सं॰]

१. बहुत थोड़ा । बहुत कम । जैसे,—स्वल्प मात्रा में मकरध्वज देने से भी बहुत लाभ होता है । उ॰—(क) अतिथि ऋषीश्व शापन आए शोक भयो जिय भारी । स्वल्प शाक ते तृप्त किए सब कठिन आपदा टारी ।—सूर (शब्द॰) । (ख) कल्प वर्ष भट चल्यो किए संकल्प विजय को । समुझि अल्प बल परन स्वल्पहू लेस न भय को ।—गिरधरदास (शब्द॰) ।

२. नगण्य । महत्वहीन । तुच्छ (को॰) ।

३. संक्षिप्त । लघु । अल्प (को॰) ।

४. बहुत छोटा (को॰) ।

स्वल्प ^२ संज्ञा पुं॰ नखी या हट्टविलासिनी नामक गंधद्रव्य ।