सामग्री पर जाएँ

स्वस्ति

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्वस्ति ^१ अव्य॰ [सं॰]

१. कल्याण हो । मंगल हो । (आशीर्वाद) ।

२. दान-स्वीकृति-परक वाक्य । विशेष—प्रायः दान लेने पर ब्राह्मण लोग 'स्वस्ति' कहते हैं, जिसका अभिप्राय होता है—दाता का कल्याण हो ।

स्वस्ति ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. कल्याण । मंगल ।

२. पुराणनुसार ब्रह्मा की तीन स्त्रियों में से एक स्त्री का नाम । उ॰—ब्रह्मा कहँ जानत संसारा । जिन सिरज्यो जग कर विस्तारा । तिनके भवन तीनि रहैं इस्त्री । संध्या स्वस्ति और सावित्री ।—विश्राम (शब्द॰) ।

३. सुख ।