स्वाभाविक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्वाभाविक ^१ वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ स्वाभाविकता]
१. जो स्वभाव से उत्पन्न हुआ हो । जो आप ही आप हो ।
२. स्वभावसिद्ध । प्राकृतिक । नैसर्गिक । सहज । कुदरती । जैसे,—(क) जल में शीतलता होना स्वाभाविक है । (ख) उसका दुष्ट आचरण देखकर उनका क्रुद्ध होना स्वाभाविक था । (ग) उस कवि ने काश्मीर का क्या ही स्वाभाविक वर्णन किया है ।
३. जन्मजात (को॰) ।
स्वाभाविक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] बौद्धों का एक संप्रदाय, जो सभी वस्तुओं को प्रकृति के नियमानुसार बनी मानते हैं [को॰] ।