स्वायत्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्वायत्त वि॰ [सं॰] जो अपने आयत्त या अधीन हो । जिसपर अपना ही अधिकार हो ।
स्वायत्त शासन संज्ञा पुं॰ [पुं॰]
१. वह शासन या हुकूमत जो अपने आयत्त या अधिकार में ही । स्थानिक स्वराज्य । जैसे,— म्युनिसिपैलिटी और जिला बोर्ड स्वायत्तशासन या स्थानिक स्वशासन के अंतर्गत हैं ।
२. लोक प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने देश का शासन परिचालित करने का अधिकार (अं॰ आटोनामी) ।