स्वाराज्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्वाराज्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह शासनप्रबंध जिसका संचालनसूत्र अपने ही देश के लोगों के हाथों में हो । वह शासन या राज्य जिसपर किसी बाहरी शक्ति का नियंत्रण न ही । स्वाधीन राज्य ।
२. स्वर्ग का राज्य । स्वर्ग लोक ।
३. स्व में प्रकाशमान ब्रह्म से तादात्म्य भाव । ब्रह्मत्व (को॰) ।
४. इंद्र का एक नाम (को॰) ।