सामग्री पर जाएँ

स्वास्थ्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्वास्थ्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नीरोग या स्वस्थ होने की अवस्था । नीरीगता । आरोग्य । तंदुरुस्ती । जैसे,—उनका स्वास्थ्य आज कल अच्छा नहीं है ।

२. धृतिमत्ता । धैर्यशालिता । निरुद्रिग्नता (को॰) ।

३. सुखद होने का भाव । सुखप्रदायकता । सुखदता (को॰) ।

४. उत्साह । सुख । उल्लास (को॰) ।