सामग्री पर जाएँ

स्वेदन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्वेदन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पसीना निकलना ।

२. वैद्यों का एक यंत्र जिसकी सहायता से ओषाधियाँ शोधी जाती हैं । विशेष—एक हँड़िया में तरल पदार्थ (जल, स्वरस, काढ़ा आदि) भरकर उसका मुँह कपड़े से भली भाँति बाँध देते हैं । फिर उस कपड़े के ऊपर उस ओषाधि की, जिसका स्वेदन करना होता है, पोटली रखकर हँड़िया का मुँह ढकने से अच्छी तरह ढँक देते हैं और बरतन को धी मी आँच पर चढ़ा देते हैं । इस क्रिया से भाप के द्बारा वह ओषाधि शोधी जाती है ।

३. पारद की शुद्ध करना । पारद का शोधन (को॰) ।

४. इंद्रियमल । कफ । श्लेष्मा (को॰) ।

५. वह जिससे स्वेद उत्पन्न हो । स्वेद- जनक वस्तु । बफारा ।

स्वेदन ^२ वि॰ प्रस्वेदजनक । पसीना लानेवाला [को॰] ।