हँकवाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हँकवाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ हाँकना का प्रेर॰ रूप]
१. हाँक लगवाना । बुलवाना । दूसरे से पुकारने का काम कराना ।
२. पशुओं या चौपायों को आवाज देकर हटवाना या किसी ओर भगाना ।
३. रथ, बहली, इक्के आदि में जुते जानवर को किसी के द्रारा चलवाना या आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कराना । संयो॰ क्रि॰—देना ।