हँसली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अंसली] १. गरदन के नीचे और छाती के ऊपर की धन्वाकार हड्डी । २. गले में पहनने का स्त्रियों का एक गहना जो मंडलाकार और ठोस होता है तथा बीच में मोटा और छोरों पर पतला होता है ।