सामग्री पर जाएँ

हँसिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हँसिया ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हंस]

१. लोहे का एक धारदार औजार जो अर्धचंद्राकार हाता है और जिससे खेत को फसल या तरकारी आदि काटी जाती है ।

२. लोहे की धारदार अर्धचंद्राकार पट्टी जिससे कुम्हार गीली मिट्टी काटते है ।

३. चमड़ा छोलकर चिकना करने का औजार ।

४. हाथी के अंकुश का टेढ़ा भाग ।

हँसिया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ हनु ? या सं॰ अंसल + हिं॰ इया (प्रत्य॰)] गरदन के नीचे की धन्वाकार हड्डी । हँसली ।