हंसनादिनी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हंसनादिनी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] सुंदर बोलनेवाली । मधुरभाषिणी ।

हंसनादिनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ स्त्रियों का एक विशिष्ट प्रकार [को॰] । विशेष—हंसनादिनी स्त्रियाँ सुकुमार, सुंदर, क्षीण कटिवाली, नितंबगुर्वी, गजेंद्र के समान मंथर गतियुक्त कही गई हैं । इनका स्वर कोकिल के समान मधुर होता है ।