हंसबंस पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ हंसवंश] सूर्यवंश । उ॰—राम कस न तुम्ह कहहु अस हंसबंस अवतंस ।—मानस, २ । ९ ।> यौ॰—हंसबंस गुरु=सूर्यवंशियों के गुरु । वशिष्ठ ऋषि । उ॰— हंसबंस गुरु जनक पुरोधा । जिन्ह जग मग परमारथ सोधा ।—मानस, २ । २७७ ।