सामग्री पर जाएँ

हंसला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हंसला पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ हंस; +अप, डा या ला (प्रत्य॰)] साधु जिसकी आत्मा शुद्ध हो । शुद्ध आत्मावाला साधु । उ॰—साधु सदा संजमि रहै, मैला कदे न होइ । सुंनि सरोवर हंसला, दादू बिरला कोइ ।—दादू॰ बानी, पृ॰ ३०४ ।