हकतलफी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हक + तलफी] १. अधिकार का अपहरण । हक छीनना या मार लेना । बेइंसाफी । अन्याय । उ॰— र्बिधाता ने उसे छोटा न बनाया होता, तो आज उसकी यह हकतलफी न होती ।—गबन, पृ॰ ३०३ । २. हानि । क्षती ।