हकीकी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हकीकी वि॰ [अ॰ हकी़की़]
१. असली । ठीक । सच्चा । सत्य ।
२. खास अपना । सगा । आत्मीय । जैसे,—हकीकी भाई ।
३. ईश्वरोन्मुख । भगवत्संबंधी । जैसे,—इश्क हकीकी । उ॰— शगल बेहतर है इश्कबाजी का । क्या हकीकी वा क्या मजाजी का ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४ ।
४. शब्द का अर्थ । अभिधेय अर्थ ।