हगना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हगना क्रि॰ अ॰ [सं॰ हदन]
१. मलोत्सर्ग करना । मलत्याग करना । झाड़ा फिरना । पाखाना फिरना । संयो॰ क्रि॰—देना । मुहा॰—हग भरना या मारना = (१) हग देना । मलोत्सर्ग कर देना । (२) अत्यंत भयभीत होना । बहुत डर जाना ।
२. दबाव के मारे कोई वस्तु दे देना । झक मारकर अदा कर देना । जैसे,—दावा होगा तो सब रूपया हग दोगे
३. बहुत गंदा कर देना ।