सामग्री पर जाएँ

हज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हज ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] मुसलमानों का काबे के दर्शन के लिये मक्के जाना । मुसलमानों की मक्के की तीर्थयात्रा । जैसे,—सत्तर चूहे खा के बिल्ली हज को चली ।

हज ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हज]

१. आनंद । मजा । राहत । सुख ।

२. भाग । हिस्सा । लाभ ।

३. खुशी । हर्ष [को॰] ।