हजामत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हजामत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. हज्जाम का काम । बाल बनाने का काम । दाढ़ी के बाल मूँड़ने या काटने का काम । क्षौर ।
२. बाल बनाने की मजदूरी ।
३. सिर या दाढ़ी के बढ़े हुए बाल जिन्हें काटना या मुँड़ाना हो । महाँ॰—हजामत वढ़ना या बढ़ाना = बालों का बढ़ना या बढ़ाना । हजामत बनाना = (१) दाढ़ी या सिर के बाल साफ करना । या काटना । (२) लूटना । धन हरण करना । माल सूस लेना । जैसे,—घूर्तों ने वहाँ उसकी खूब हजामत बनाई । (३) दंड देना । मारना । पीटना । हजामत बनवाना = दाढ़ी के बाल साफ कराना या सिर के बाल कटाना । हजामत होना = (१) किसी के धन का धोखा देकर हरण होना, लूट होना । (२) दंड होना । शासन होना । मार पड़ना । जैसे,—बचा की वहाँ खूब हजामत हुई ।
हजामत ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हजामत] प्रवीणता । दक्षता । कुशलता । होशियारी [को॰] ।