हजार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हजार वि॰ [फा॰ हजार] हजार जो गिनती में हस सौ हो । सहस्र । उ॰—तुम सलामत रहो हजार बरस । हर बरस के हों दिन पचास हजार ।—कविता कौ॰, भाग॰ ४, पृ॰ ४६० ।
२. अत्यधिक । बहुत से । अनेक । जैसे,—उनमें हजार ऐब हों, पर वे हैं तो तुम्हारे भाई । उ॰—दोउनि कौ दोउनि के रूप लखिवे कौँ मनौ चार आँख होत ही हजार आँख ह्वै गईं ।—रत्नाकर, भा॰ २, पृ॰ ११ ।
हजार ^२ संज्ञा पुं॰ दस सौ की संख्या या अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—१००० ।
हजार ^३ क्रि॰ वि॰ कितना ही । चाहे जितना अधिक । जैसे,—तुम हजार कहो, तुम्हारी बात मानता कौन ?