सामग्री पर जाएँ

हजारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हजारी ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ हजारी]

१. एक हजार सिपाहियों का सरदार । वह सरदार या नायक जिसके अधीन एक हजार फौज हो । यौ॰—पंचहजारी । दसहजारी । विशेष—इस प्रकार के पद अकबर ने सरदारों और राजाओं, महाराजाओं को दे रखे थे । यौ॰—हजारी बजारी = सरदारों से लेकर बनियों तक सब । अमीर गरीब सब । सर्वसाधारण ।

२. हजार सिपाहियों का दल (को॰) ।

३. एक पद या ओहदा जो शाही सल्तनत में प्रचलित था ।

४. व्यभिचारिणी का पुत्र । दोगला । वर्णसंकर ।

हजारी ^२ वि॰ हजार की संख्या से संबंधित [को॰] ।