हज्जाम

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

व्युत्पत्ति[सम्पादन]

फ़ारसी حجام(hajjâm) से, अरबी حَجَّام(ḥajjām) से।

शब्दसागर[सम्पादन]

हज्जाम (hajjām) पुं०

  1. हजामत बनानेवाला । सिर और दाढ़ी के बाल मूँड़ने या काटनेवाला ।
    पर्यायवाची: नाई (nāī), नापित (nāpit)
    उ॰—मैं इस हकीर हज्जाम के मुँह से निकले शब्दों की सचाई तसलीम करता हूँ ।—पीतल॰, पृ॰ ३६० ।
  2. सिंगी लगानेवाला जर्राह । पछना लगानेवाला व्यक्ति (को॰) ।

संदर्भ[सम्पादन]