सामग्री पर जाएँ

हटरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हटरी † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अस्थि, हड्डं, प्रा॰ अटि्ठ, हडि्डः सं॰ हट्ट + अप॰ ड़ी (प्रत्य॰)]

१. दे॰ 'ठठरी' ।

२. दे॰ 'हाट' या 'हट्टी' । उ॰—हटरी छोड़ि चला बनिजारा । इस हटरी बिच मानिक मोती, कोई बिरला परखनहारा ।—संतवाणी॰, भा॰ २, पृ॰ ८ ।