हटाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हटाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ हट
ना का सक॰ रूप]
१. एक स्थान से दूसरे स्थान पर करना । एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना । सरकाना । खिसकाना । किसी ओर चलाना या बढ़ाना । जैसे,—चौकी बाईं ओर हटा दो । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।
२. किसी स्थान पर न रहने देना । दूर करना । जैसे,—(क) चारपाई इस कोठरी में से हटा दो । (ख) इस आदमी को यहाँ से हटा दो ।
३. आक्रमण द्रारा भगाना । स्थान छोड़ने पर विवश करना । जैसे,—थोड़े से वीरों ने शत्रकी सारी सेना हटा दी ।
४. किसी काम का करना या किसी बात का बिचार या प्रसंग छोड़ना । जाने देना । जैसे,—(क) खतम करके , कब तक यह काम लिए बैठे रहोगे । (ख) बखेड़ा हटाओ ।
५. किसी को नौकरी या पद से अलग करना । बखस्ति करना । पदमुक्त करना ।
६. किसी व्रत, प्रतिज्ञा आदि से विचलित करना । बात पर दृढ़ न रहने देना । डिगाना ।