हड़बड़ी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हड़बड़ी संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]
१. जल्दी । उतावली । शीघ्रता ।
२. शीघ्रता के कारण आतुरता । जल्दी के कारण घबराहट । जैसे,—हड़बड़ी में काम ठीक नहीं होता है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पड़ना ।—लगना ।—होना । मुहा॰—हड़बड़ी में पड़ना = ऐसी स्थिति में पड़ना जिसमें काम बहुत जल्दी जल्दी करना पड़े । उतावली की दशा में होना ।