सामग्री पर जाएँ

हत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हत ^१ वि॰ [सं॰]

१. बध किया हुआ । मारा हुआ । जो मारा गया हो ।

२. जिसपर आघात किया गया हो । जिसपर चोट लगाई गई हो । पीटा हुआ । ताड़ित ।

३. खोया हुआ । गँवाया हुआ । जो न रह गया हो । रहित । विहीन । जैसे,—श्रीहत, हतोत्साह ।

४. जिसमें या जिसपर ठोकर लगी हो । जैसे,—हतरेण ।

५. नष्ट किया हुआ ।

६. तंग किया हुआ । हैरान ।

७. पीड़ित । ग्रस्त ।

८. स्पर्श किया हुआ । लगा हुआ । जिससे छू गया हो । (ज्योतिष) ।

९. गया बीता । निकृष्ट । निकम्मा ।

१०. गुणा किया हुआ । गुणित । (गणित) ।

११. फूटा हुआ या फोड़ा हुआ । जैसे, नेत्र (को॰) ।

१२. जिसे छला गया हो । छला हुआ (को॰) ।

१३. जिसका यत्न व्यर्थ हो गया हो । विफलप्रयास । हताश (को॰) ।

हत ^२ संज्ञा पुं॰

१. वध । हनन ।

२. गुणा [को॰] ।

हत पु † ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ हस्त, प्रा॰ हथ्थ] दे॰ 'हाथ' । उ॰—फेरत बन बन गाऊँ धरावत, कहे 'तुकाया' बंधु लकटी ले ले हत ।— दक्खिनी॰, पृ॰ ९८ ।