हथकड़ी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हथकड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हाथ + कड़ी] डोरी से बँधा हुआ लोहे का छोटा कड़ा जो कैदी के हाथ में पहना दिया जाता है (जिससे वह भाग न सके) । उ॰—मान सच्चा हाथ आने के लिये हाथ की ही हथकड़ी हैं हथकड़े ।—चुभते॰, पृ॰ १५ । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।—डालना । यौ॰—हथकड़ी बेड़ी = हाथ और पैर का लौहबंधन ।