सामग्री पर जाएँ

हथकण्डा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हथकंडा संज्ञा पुं॰ [सं॰ हस्त, हिं॰ हाथ + सं॰ काण्ड]

१. हाथ की इस प्रकार जल्दी से और ढंग के साथ चलाने की क्रिया जिससे देखनेवालों को उसके द्बारा किए हुए काम का ठीक ठीक पता न लगे । हाथ की सफाई । हस्तलाघव । हस्तकौशल । जैसे,— बाजीगरों के हथकंडे ।

२. गुप्त चाल । चालाकी का ढंग । चतुराई की युक्ति । जैसे,—यह सब हथकंडे मैं खूब पहचानता हूँ ।

३. गुप्त अभिसंधि । षड्यंत्र ।

४. तिकड़मबाजी । धूर्तता भरी चाल ।