सामग्री पर जाएँ

हथियाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हथियाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ हाथ + आना या इयान (प्रत्य॰)]

१. हाथ में करना । अधिकार में करना । ले लेना ।

२. दूसरे की वस्तु धोखा देकर ले लेना । उड़ा लेना ।

३. हाथ में पकड़ना । हाथ से पकड़ कर काम में लाना ।

४. हत्था या हथेरा से खेत में पानी पहुँचाना ।