हद्द संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हद्द]दे॰ 'हद' । उ॰—(क) हद्द कारिगर हुन्नर कीन्हा । जैसे दूध में जामन दीन्हा । —कबीर सा॰, भा॰, ४, पृ॰ ५३४ । (ख) हद्द अनहद्द ना उठै बानी । —पलटू॰, भा॰ २, पृ॰ ३० । (ग) है नीचता और बेएतबारी की हद्द । —वो दुनिया, पृ॰ २८ ।