सामग्री पर जाएँ

हनन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हनन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ हननीय, हनित]

१. मार डालना । बध करना । जान मारना ।

२. आघात करना । चोट लगाना । पीटना ।

३. गुणन । गुणा करना । जरब देना । (गणित) ।

४. एक प्रकार का क्षुद्ध कीट (को॰) ।

५. ढोल, नगाड़ा, धौंसा आदि बजाने की लकड़ी (को॰) ।

हनन ^२ वि॰ हनन करनेवाला । मारने या वध करनेवाला ।