सामग्री पर जाएँ

हप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हप † संज्ञा पुं॰ [अनुध्व॰] कोई वस्तु मुँह में चट से लेकर ओंठ बंद करने का शब्द । जैसे,—हप से खा गया । मुहा॰—हप कर जाना=झट से मुँह में डालकर खा जाना । चटपट उड़ा जाना । उ॰—देखते देखते सारा भात हप से खा गया । हप करना=दे॰'हप कर जाना' ।