हरजाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हरजाना संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. नुकसान पूरा करना । हानि का बदला । क्षतिपूर्ति ।

२. वह धन या वस्तु जो किसी को उस नुकसान के बदले में (उसके द्बारा जिससे या जिसके कारण नुकसान पहुँचा हो) दी जाय, जो उसे उठाना पड़ा हो । हानि के बदले में दिया जानेवाला धन । क्षतिपूर्ति का द्रव्य । जैसे,—अगर तुमने वक्त पर सभी चीज न दी तो १००) हरजाना देना पड़ेगा । क्रि॰ प्र॰—देना ।—माँगना ।—लेना ।