सामग्री पर जाएँ

हराना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हराना क्रि॰ स॰ [हिं॰ हारना, या हरना] युद्ध में प्रतिद्बंद्बी को हटाना । मारना या बेकाम करना । परास्त करना । पराजित करना । शिकस्त देना । जैसे,—लड़ाई में हराना ।

२. शत्रु को विफलमनोरथ करना । दुश्मन को नाकामयाब करना ।

३. प्रयत्न में शिथिल करना । और अधिक श्रम के योग्य न रखना । थकाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।