हराम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हराम ^१ वि॰ [अ॰] निषिद्ध । विधिविरुद्ध । बुरा । अनुचित । दूषित । जैसे,—मुसलमानों के लिये सूद खाना हराम है । उ॰—खात है हराम दाम करत हराम काम घट घट तिनहीं के अवयश छानेंगे ।—अकबरी॰, पृ॰ ३२ ।

हराम ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह वस्तु या बात जिसका धर्मशास्त्र में निषेध हो । वर्जित बात या वस्तु ।

२. शूकर । सूअर जिसके छूने खाने आदि का इसलाम में निषेध है । उ॰—आँधरो, अधम, जड़ जाजरो जरा जवन, सुकर के सावक ढका ढकेल्यो मग में । गिरो हिये हहरि हराम हो हराम हन्यो हाय हाय करत परीगो काल फँग में ।—तुलसी (शब्द॰) । मुहा॰—(कोई बात) हराम करना=किसी बात का करना मुश्किल कर देना । ऐसा करना कि कोई काम आराम से न कर सके । जैसे,—तुमने तो काम के मारे खाना पीना हराम कर दिया । (कोई बात) हराम होना=किसी बात का करना मुश्किल हो जाना । कोई बात न करने पाता । जैसे—रात भर इतना शोर हुआ कि नींद हराम हो गई ।

३. बेईमानी । अधर्म । बुराई । पाप । जैसे,—(क) हराम का रुपया हम नहीं लेते । (ख) हराम की छूना बुरा है । (ग) हराम की कमाई खाते शर्म नहीं आती । मुहा॰—हराम का या हराम का खाना=(१) जो बेईमानी से प्राप्त हो । जो पाप या अधर्म से कमाया गया हो । जैसे—हराम का माल उड़ाते शर्म नहीं आती । (२) मुफ्त का । जो बिना मिहनत का या काम के मिले । जैसे—पड़े पड़े हराम का खाना खाओ । हरामघाट उतारना=किसी को बुराई की राह पर ले जाना ।—अपनी॰, पृ॰ ८९ । हराम का माल या कमाई=दे॰ 'हराम का' और 'हराम'—३ । यौ॰—हरामखोर ।

४. स्त्री पुरुष का अनुचित संबंध । व्यभिचार । जैसे,—हराम का लड़का । यौ॰—हरामजादा । मुहा॰—हराम का जना, पिल्ला या बच्चा=(१) दोगला । वर्णसंकर । (२) दुष्ट । पाजी । बदमाश । (गाली) । हराम का पेट=व्यभिचार से रहा हुआ गर्भ ।