सामग्री पर जाएँ

हरामखोर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हरामखोर वि॰, संज्ञा पुं॰ [अ॰ + फ़ा॰]

१. पाप की कमाई खानेवाला । अनुचित रूप से धन पैदा करनेवाला ।

२. बिना मिहनत मजदूरी किए यों ही किसी का धन लेनेवाला । मुफ्तखोर ।

३. अपना काम न करनेवाला । आलसी । निकम्मा ।