सामग्री पर जाएँ

हरिण

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हरिण ^१ संज्ञा पुं॰ [स्त्री॰ हरिणी]

१. मृग । हिरन ।

२. हिरन की एक जाति । विशेष—शेष चार जातियों के नाम ये हैं—ऋष्य, रुरु, पृषत् और मृग ।

३. हंस ।

४. सूर्य ।

५. एक लोक का नाम ।

६. विष्णु का एक नाम ।

७. शिव का एक नाम ।

८. एक नाग का नाम ।

९. नकुल । नेवला (को॰) ।

१०. शिव के एक गण का नाम ।

११. श्वेत वर्ण जो पीलापन लिए हो (को॰) ।

हरिण ^२ वि॰

१. भूरे या बादामी रंग का ।

२. पीलापन लिए श्वेत वर्ण का (को॰) ।

३. किरणों से युक्त । किरणवाला (को॰) ।