सामग्री पर जाएँ

हरिवंश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हरिवंश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कृष्ण का कुल ।

२. एक ग्रंथ जो महाभारत का परिशिष्ट माना जाता है और जिसमें कृष्ण तथा उनके कुल के यादवों का सविस्तार वृत्तांत दिया गया है । संतानप्राप्ति के लिये इसका श्रवण विधिपूर्वक किया जाता है ।

३. कपि या बंदरों का वंश [को॰] ।