हरीरा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हरीरा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हरीरह्] एक प्रकार का पेय पदार्थ जो दूध में सूजी, चीनी और इलायची आदि मसाले और मेवे डालकर औटाने से बनता है । यह अधिकतर प्रसूता स्त्रियों को दिया जाता है ।

हरीरा पु ^२ वि॰ [हिं॰ हरिअर] [स्त्री॰ हरीरी]

१. हरा । सब्ज ।

२. हर्षित । प्रसन्न । प्रफुल्ल ।