हर्षित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]हर्षित ^१ वि॰ [सं॰]
१. आनंदित । प्रसन्न । प्रफुल्ल । खुश ।
२. जो प्रसन्न किया गया हो (को॰) ।
३. रोमांचयुक्त । रोमांचित (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
हर्षित ^२ संज्ञा पुं॰ आनंद । आह्लाद [को॰] ।