हलचल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हलचल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हलना + चलना]
१. लोगों के बीच फैली हुई अधीरता, घबराहट, दौड़ धूप, शोरगुल आदि । खलबली । धूम । जैसे,—सिपाहियों के शहर में घुसते ही हलचल मच गई । क्रि॰ प्र॰—डालना । जैसे,—शिवाजी ने मुगलों की सेना में हल- चल डाल दी । पड़ना ।—मचना ।—मचाना ।
२. उपद्रव । दंगा ।
३. हिलना । डोलना । कंप । विचलन ।
हलचल ^२ वि॰ इधर उधर हिलता डोलता हुआ । डगमगाता हुआ । कंपायमान ।