सामग्री पर जाएँ

हलदू

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

हलदू संज्ञा पुं॰ [हिं॰ हल्द ( = हलदी)] एक बहुत बड़ा और ऊँचा पेड़ जिसकी छाल डेढ़ अंगुल मोटी, सफेद और खुरदुरी होती है । विशेष—इसके भीतर की लकड़ी पीली और बहुत मजबूत होती है । यह पेड़ तर जगहों में, जैसे हिमालय की तलहटी में, होता है । इसकी लकड़ी बहुत वजनी होती है तथा साफ करने से चमकती है । इससे खेती और सजावट के सामान जैसे, मेज, कुरसी, आलमारी, कंघियाँ, बंदूक के कुंदे इत्यादि बनते हैं । इस पेड़ को करम (दे॰ 'करम' का विशेष) भी कहते हैं ।