हवन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हवन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. किसी देवता के निमित्त मंत्र पढ़कर घी, जौ, तिल आदि अग्नि में डालने का कृत्य । होम । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
२. अग्नि । आग ।
३. अग्निकुंड ।
४. अग्नि में आहुति देने का यज्ञपात्र । हवन करने का चमचा । श्रुवा ।
५. हवन करना (को॰) ।
६. स्तवन या प्रार्थनापूर्वक आवाहन (को॰) ।
७. लड़ने के लिये चुनौती या ललकार (को॰) ।