हवाला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हवाला संज्ञा पुं॰ [अ॰ हवालह्]
१. किसी बात की पुष्टि के लिये किसी के बचन या किसी घटना की ओर संकेत । प्रमाण का उल्लेख ।
२. उदाहरण । दृष्टांत । मिसाल । नजीर । क्रि॰ प्र॰—देना ।
३. अधिकार या कब्जा । सुपुर्दगी । जिम्मेदारी । मुहा॰—(किसी के) हवाले करना = किसी को दे देना । किसी को सुपुर्द करना । सौंपना । जैसे,—जिसकी चीज है, उसके हवाले करो । किसी के हवाले पड़ना = वश में आ जाना । चंगुल में आ जाना । उ॰—अब ह्वै हैं कहा अरबिंद सो आनन इंदु के आय हवाले परयो ।—पद्माकर (शब्द॰) । (किसी के) हवाले रहना = अधिकार में रहना । उ॰—सो मुलुक कौ पैसा सब गोपालदास के हवाले रहे ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ २४२ ।