हसन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हसन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हास करना । हँसना ।

२. परिहास । दिल्लगी ।

३. विनोद ।

४. स्कंद के एक अनुचर का नाम ।

हसन ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰] अली के दो बेटों में से एक जो अजीद के साथ लड़ाई करने में मारे गए थे और जिनका शोक शीया मुसलमान मुहर्रम में मनाते हैं । इनके दूसरे भाई का नाम हुसेन था । उ॰—एक दिवस जबरैल जो आए । हसन हुसेन को दुःख सुनाए ।—हिंदी प्रेमा॰, पृ॰ २३३ ।

हसन ^३ वि॰

१. सुंदर । सौंदर्ययुक्त । शोभन । प्रियदर्शन ।

२. अच्छा । श्रेष्ठ [को॰] ।